Friday, March 29, 2024
Homeदेशपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर रहा देश: प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस...

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद कर रहा देश: प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया नमन

-

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे. सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी.

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

नई दिल्ली । देश आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी जयंती पर याद कर रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजीव को श्रद्धांजलि दी. बता दें राजीव गांधी का जन्म साल 1944 में 20 अगस्त के दिन हुआ था.

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.’ इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने भी राजीव को नमन किया. राहुल, राजघाट स्थित वीरभूमि पहुंचे और अपने पिता को समाधि स्थल पर नमन किया.

एक फेसबुक पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए राहुल ने लिखा- ‘एक धर्मनिरपेक्ष भारत ही एक ऐसा भारत है जो जीवित रह सकता है. श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें नमन.’  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से राजीव की याद में लिखा गया- ‘भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री. 21वीं सदी के भारत के शिल्पकार. दूरदर्शी, नेता, देशभक्त. हम भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्र के लिए उनके अपार योगदान को याद करते हैं ।

इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत की उनकी दिशादृष्टि को लेकर याद किया एवं उन्हें ‘ देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार क्रांति का जनक’ बताया. राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री रहे थे. सन् 1991 में एक चुनाव अभियान के दौरान लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी.भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!