Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्र40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

40 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

-

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक के निगरानी में मादक पदार्थों के बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए गए पुलिस द्वारा अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस और सुकृत चौकी को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरोइन तस्कर सुकृत क्षेत्र में डिलीवरी करने की फिराक में है।सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर गहन जांच में जुट गयी।एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन मिली।

पत्र प्रतिनिधियों के सम्मुख उक्त पकड़े गयर तस्करों को पेश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम ,एस ओ जी,स्वाट टीम ने सुकृत चौकी क्षेत्र के आमडीह के पास लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर जब क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामकुमार त्रिपाठी के मौजुदगी में तलाशी ली गई तो ४०० ग्राम हिरोइन मिली, जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग ४० लाख बताई जा रही है। पूछने पर दोनों ने बताया कि हम लोग जिले के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने का कार्य करते हैं।

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के नाम इस प्रकार है,दीपक कुमार कहांर उम्र २७ वर्ष पुत्र परसुराम नि घुवास खुर्द थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र तथा जितेन्द्र नाथ पुत्र स्व रामनरेश कहांर नि,कुण्डाडीह थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र। दोनों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!