Wednesday, April 24, 2024
Homeशिक्षामिड डे मील का पैसा अब अभिभावकों के खाते में जायेगा

मिड डे मील का पैसा अब अभिभावकों के खाते में जायेगा

-

सोनभद्र । लॉकडाउन और ग्रीष्म कालीन अवकाश में छात्र छात्राओं को मिड – डे मील का लाभ देने के उद्देश्य से सरकार ने कनवर्जन कास्ट की राशि अभिभावकों के बैंक खातों में भेजने का तथा खाद्यान्न राशन डीलर से सीधे उनके अभिभावकों को देने का निर्णय लिया है। सरकार के उक्त निर्णय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि “ कोविङ -19 महामारी के दृष्टिगत स्कूल बंद होने के कारण एम 0 डी 0 एम 0 की कन्वर्जन कास्ट को प्रतिपूर्ति के रूप बच्चों के अभिभावको के खाते में भेजी जा रही है तथा सम्बन्धित कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है ।

प्रत्येक बच्चे को प्रथम चरण में मार्च से जून -2020 176 दिनों की प्रतिपूर्ति के रूप में प्राथमिक विद्यालयों हेतु ₹ 374 / – एवं खाद्यान्न 7.8 किग्रा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु ₹ 561 / एवं 11.4 किग्रा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है । इसी प्रकार प्रत्येक बच्चे को द्वितीय चरण में जुलाई व अगस्त -2020 तक 49 दिनों की प्रतिपूर्ति के रूप में प्राथमिक विद्यालयों हेतु ₹ 243.5 / – एवं खाद्यान्न 4.9 किग्रा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु ₹ 365 / – एवं 7.35 किग्रा खाद्यान्न तथा तृतीय चरण में 1 सितम्बर -2020 से फरवरी -2021 तक प्राथमिक विद्यालयों में 138 दिन व उच्च प्राथमिक में 124 दिनों की प्रतिपूर्ति के रूप में प्राथमिक विद्यालयों हेतु ₹ 685 / – एवं खाद्यान्न 13.8 किग्रा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों हेतु कुल 1849 रुपये तथा 37 कि ग्राम अनाज दिए जाने का आदेश आया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!