Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिसहायता राशि एवं राशन किट का वितरण कियाअनाथ बच्चों को केन्द्रीय मंत्री...

सहायता राशि एवं राशन किट का वितरण कियाअनाथ बच्चों को केन्द्रीय मंत्री ने

-

सोनभद्र । कोरोना महामारी से जनपद मेंअनाथ हुए 42 बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय के सभागार में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के द्वारा उन बच्चों में सहायता राशि एवं राशन किट का वितरण किया गया।मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चयनित इन अनाथ बच्चों की शिक्षा दीक्षा , भरण पोषण एवं चिकित्सा आदि के लिए यह सहायता राशि वितरित की गई जिससे अनाथ बच्चों का भविष्य सवर सके।केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को सहायता राशि देते हुए कहा कि 2017 में जब वह मंत्रिमंडल में शामिल हए तो उन्होंने सोनभद्र को गोद लिया था और तब से ही मुझे जब भी समय मिलता है यहां आ जाता हूँ। लेकिन इस बार यहां आने का जो मकसद है वह महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों से मिलने का था।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए मेरा यह फर्ज बनता है कि जिस किस्म की सहायता हो उनकी मदद किया जाए । इसलिए उन्हें यह सहायता राशि दी गई है और आने वाले समय में बच्चों के पढ़ाई लिखाई के साथ ही उन्हें जो भी समस्याएं आती हैं इनकी हर स्तर से मदद की जाएगी ।जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रोत्सायन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं राशन कीट प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनाथ हुए रावर्टसगंज विकासखंड के 22 , म्योरपुर ब्लाक के 10 तथा चतरा व चोपन ब्लाक के 10 -10 बच्चों को केंद्रीय मंत्री द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। प्रोबेशन अधिकारी के मुताबिक अनाथ हुए बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए जिले में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना लागू की गई है ।

इस योजना में उन बच्चों को शामिल किया जाना है जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई है।इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों के वैध संरक्षक को 4 हजार रुपए प्रति माह उनके बैंक खाते में दिया जाना है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख तक है।

बच्चों को सहायता राशि वितरित करने के दौरान राज्यसभा सांसद रामसकल , जिला अध्यक्ष अजीत चौबे , सदर विधायक भूपेश चौबे , ओबरा विधायक संजीव गौड , घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या , जिला अधिकारी अभिषेक सिंह , मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा , जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी , सदर एसडीएम डॉक्टर के एस पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!