Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorized10 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान

10 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान

-

सोनभद्र । जिले में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा ।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लिया है ।इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों एवं स्थाई साधन जैसे कि नसबंदी आदि के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करेगी और लाभार्थियों को इसे अपनाने हेतु प्रेरित भी करेगी जिससे अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों को अपना सके ।

आरसीएच के नोडल डॉ बीके अग्रवाल ने बताया कि परिवार नियोजन योजना से कोई वंचित न रहने पाए इसको लेकर जनपद में 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा जो 31 जुलाई तक चलेगा । इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर – घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में बताएगी जिससे दंपत्ति इसका लाभ उठा सकें ।बीके अग्रवाल के मुताबिक आशा कार्यकर्ता अपने – अपने क्षेत्रों में 2 से अधिक बच्चों वाले परिवारों से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने और 2 से अधिक बच्चे के बारे में न सोचने का सुझाव दे रही है । इसके अलावा दो बच्चे के बीच में कम से कम 3 साल का अंतर रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।और नव दंपतियों को हम दो हमारे दो से होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन से क्या लाभ है और साधनों को अपनाकर परिवार को किस प्रकार सुखी रखा जा सकता है इसके बारे में भी लाभार्थियों को अवगत कराया जा रहा है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!