Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedहाथ पैर बांध कर चोरों ने किया लाखों की चोरी,पुलिस की सक्रियता...

हाथ पैर बांध कर चोरों ने किया लाखों की चोरी,पुलिस की सक्रियता से गाड़ी व माल बरामद

-

डाला। चोपन थाना क्षेत्र के पनारी टोला प्राथमिक विद्यालय के पास सो रहे एक ग्रामीण का हाथ पैर बांध कर वोडाफ़ोन के टावर से बैटरी बैंक को चोरी कर ली गई।चोपन पुलिस व ग्रामीणों की सक्रियता के चलते डर से चोर वाहन छोड कर भाग गए। टावर कम्पनी के फील्ड सपोर्टीग इंजिनियर जितेन्द्र यादव ने बता़या की चार लाख रुपए कीमत की बैट्री चोरी हुई है।बैट्री चोरी होने को बाद नेटवर्क की फिलहाल कोई दिक्कत नही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि एक वाहन सवार पनारी स्कूल के पीछे स्थित वोडाफ़ोन टावर पर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंच गए ।उसी के पड़ोस में चक्की व किराना दूकानदार रामनाथ चारपाई पर बाहर सो रहा था जिसको चोरों द्वारा चारपाई में बांधकर मारा पीटा गया और उसका तराजू बटखरा व अन्य सामान वाहन टाटा सूमो में रख लिया गया ।उसके बाद टावर की बैटरी भी चोरी कर ली गई।इस दौरान आवाज सुनकर पास के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना गुरमुरा चौराहे पर रहने वाले अपने जान पहचान के लोगों को फोन के माध्यम से दी गई जानकारी होते ही गुरमुरा के आठ दस लोग चौराहे पर एकत्रित हो गए और उन्होंने चोपन पुलिस को घटना से अवगत कराया तब तक चोरी में शामिल टाटा सूमो तेलुगूडवा की ओर जाती दिखाई दी जिसका लोग पीछा करने लगे और चोपन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए परासपानी ढाबा के पास एक ट्रक को सड़क पर आंडा तिरछा खड़ा करा कर चोर सहित चोरी में शामिल वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन टाटा सूमो सवार चोर डिवाइडर पार करके पुनः गुरमुरा की ओर वापस भागते हुए मालोघाट टोल प्लाजा के गेट को तोड़कर हाथीनाला की ओर चले गए ।पीछा कर रही पुलिस और ग्रामीणों ने घटना क्रम की जानकारी हाथीनाला पुलिस को दी, हाथीनाला पुलिस ने भी टाटा सूमो को रोकने का प्रयास किया लेकिन टाटा सूमो सवार चोर उसी लेन में सूमो को वापस करके भागने लगे ।मुख्य मार्ग पर चारों तरफ से अपने को घिरा देखकर चोर चोपन थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग को छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। चोरों को पकडने के लिए चोपन व हाथीनाला पुलिस पिछा करती रही तभी चोरो का वाहन वउरीहवां नाला के पास फंस गया, वाहन फंसता देख चोर वाहन छोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गए।पुलिस ने मौके पर पहुच कर वाहन को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई ।चोरों को पकडने के लिए जिले के एसओजी सहित चोपन पुलिस, हाथीनाला पुलिस, डाला पुलिस समेत दर्जनों पुलिस कर्मी जंगलो की खाक छानते रहे लेकिन सफलता हासिल नही हुई।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!