Friday, March 29, 2024
Homeलीडर विशेषराधिका के जिलापंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जनता में हर्ष,मिठाई बांट जताई...

राधिका के जिलापंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जनता में हर्ष,मिठाई बांट जताई खुशी

-

करमा । विकास खंड करमा के सिरसिया ठकुराई जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी राधिका सिंह पटेल के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मिली जीत से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है । एनडीए की प्रत्याशी राधिका सिंह अपने संघर्ष से इस मुकाम तक पहुंची है । राजनीति में इनका कोई न तो गॉडफादर रहा है और इसके पूर्व न ही कोई इनका राजनैतिक सफर रहा है राधिका जी पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ी और इनके परिवार की छेत्रीय जनता में जो शाख व प्रतिष्ठा रही उसी का परिणाम रहा कि उन्हें चुनाव में विजय हासिल हुई। किस्मत से एनडीए की बैठक में अपना दल को सोनभद्र की जिलापंचायत अध्यक्ष की सीट देने पर आमसहमति बनी उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव के लिए अपनादल के रणनीतिकारों जिसमे मुख्य रूप से सोनभद्र के लिए अपनादल की तरफ से चुनाव प्रभारी बनाये गये अपनादल के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक चौबे की प्रमुख भूमिका रही,ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए समर्पित राधिका पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया। आपको बताते चलें कि इनके पति अरुण सिंह पटेल अपना दल एस विधानसभा क्षेत्र घोरावल के अध्यक्ष हैं और एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह पार्टी ने इन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी उनका निर्वहन करते रहे और इनके समर्पण को पहचान कर ही पार्टी ने इन्हें आज इतना बड़ा सम्मान दिया । इनके स्वसुर स्वर्गीय शारदा सिंह शिक्षक थे अपने सरल स्वभाव के चलते उनका समाज मे बड़ा सम्मान था । उन्ही के बताए पदचिंहो पर चलकर उनका परिवार राजनीति के पथ पर अग्रसर हो रहा है ।राधिका सिंह पटेल ने कहा कि जिले की जनता के द्वारा जो प्यार और सहयोग मिला है उसका आभार मैं जनपद का विकास कराकर चुकाउगी ।जनता का आभर ब्यक्त करती हूँ, यह जनता का दिया सम्मान मै भुला नहीं सकती । इस पद का निर्वाहन जिम्मेदारी के साथ करूंगी ।जीत की खुशी मे अल्फाज बिल्डिंग मेटेरियल पगिया रोडपर मेराज खान की दुकान पर भाजपा मंडल अध्यक्ष करमा डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा की अगुवाई मिष्ठान वितरण कराया गया उक्त कार्यक्रम में राजेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा , अजीत पटेल , प्यारे भारती , पीरमोहम्मद , मुन्ना यादव , रमेश चौहान , और रवींद्र बहादुर , गोपाल सिंह , मंगल यादव , अंजनी मौर्य , अरविंद मौर्य , अपसर खाँ आदि कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!