Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedयूपी में रहेगा सिर्फ रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

यूपी में रहेगा सिर्फ रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

-

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है. संक्रमण की दर न्यूनतम है. बीते 24 घंटे में 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है. अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. सतर्कता के लिए अब यूपी में रात्रि कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा.

एग्रेसिव टेस्टिंग जारी

बीते 24 घंटे 2.40 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत रही. प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 06 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है. बीते दिन 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 45 राज्यों में इकाई अंक में मरीज पाए गए हैं. केवल एक ही जनपद ऐसा रहा जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

  • कोरोना संक्रमण की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही प्रभावी रखा जाए.
  • बीते दिन सुल्तानपुर जनपद में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं. प्रारंभिक ट्रेसिंग में हाल ही में इनके महाराष्ट्र से वापसी की जानकारी मिली है. इन कोविड से संक्रमित मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए. संबंधित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेज की जाए. जिले में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
  • प्रदेश में कोविड टेस्टिंग का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है. अब तक 03 करोड़ 71 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. इनमें 03 करोड़ 13 लाख 68 हजार से अधिक लोग पहली डोज लेने वाले हैं. कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के बीच बच्चों के नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से चलती रहे. हर जिले में बच्चों के वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक प्रबंध किए हैं. कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए.
  • कोविड की विभीषिका के बीच उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हो गई है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के इस वृहद आयोजन के माध्यम से 8,70,000 से अधिक जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन हुआ. विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष की निर्वाचन प्रक्रिया कहीं अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई है. इसके लिए निर्वाचन प्रक्रिया में सेवाएं देने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारी बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं. ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग की पूरी टीम को विशेष बधाई.
  • प्रदेश के सभी जिलों में बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए. किसी भी दशा में रात्रि में कटौती न हो. तय रोस्टर के अनुरूप सभी जगहों पर बिजली की आपूर्ति की जाए. बिजली चोरी की घटनाओं पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. खराब, जर्जर बिजली तारों-पोल के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही तेजी से की जाए.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!