Thursday, April 18, 2024
Homeलीडर विशेषभाजपा नेता श्रवण सिंह ने बभनी व बीजपुर को नगर पंचायत बनाने...

भाजपा नेता श्रवण सिंह ने बभनी व बीजपुर को नगर पंचायत बनाने के लिये मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

-

बीजपुर ,सोनभद्र। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बभनी ग्राम पंचायत व बीजपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के संदर्भ मे भाजपा के श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि सोनभद्र जिले के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित बभनी ग्राम पंचायत जिसकी आबादी लगभग 11500 और मतदाता 9000 हैं । यहाँ पर विकास खण्ड कार्यालयए स्वास्थ्य केन्द्र व पुलिस स्टेशन,वन विभाग कार्यालय व बस स्टैंड के साथ साथ कई गावो का सम्पर्क केन्द्र हैं और यहाँ के लोगों तथा आस पास की जनता के लिए यह मुख्य बड़ा बाजार का केन्द्र है । इसलिए बभनी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना जन हित में आवश्यक है । क्योंकि ग्राम पंचायत यहाँ की आबादी के लिए उचीत संसाधनों का इंतजाम नहीं कर पा रही है।

इसी प्रकार बीजपुर जहाँ पर केन्द्र सरकार की अपनी संस्था एन टी पी सी है। जो अभी तक ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही आता है ।इसमें सिरसोति व डोडहर ग्राम पंचायत है, जिसमे बीजपुर बाजार व कॉलोनी स्थित है और जिसकी जनसंख्या 11000 हैं और मतदाता लगभग 8800 हैं । इस स्थिति में बीजपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाना जनहित में आवश्यक है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!