Tuesday, April 16, 2024
Homeराजनीतिप्रशासन मुझे कर रहा परेशान, चुनाव से न हटने पर गम्भीर परिणाम...

प्रशासन मुझे कर रहा परेशान, चुनाव से न हटने पर गम्भीर परिणाम भुगतने की मिल रही धमकी-चेखुर पांडेय

-

सोनभद्र।जिलापंचायत अध्यक्ष के पद पर होने वाले चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे जिले का सियासी पारा चढ़ रहा है। दोनों ही ओर से एक दूसरे के सदस्यों के अपने पाले में करने के लिए खरीद फरोख्त व अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा दबाव डालने सम्बन्धी आरोप प्रत्यारोप का दौर प्रारम्भ हो चुका है। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के जिलाकार्यालय पर सपा के प्रत्याशी जय प्रकाश उर्फ चेखुर पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया कि शासन प्रशासन द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं चुनाव से हट जाऊ, नहीं तो गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे समर्थक जिलापंचायत सदस्यों पर भी प्रशासन द्वारा तमाम तरह से दबाव बनाया जा रहा है।आगे उन्होंने बताया कि जनपद में कुछ बाहरी व्यक्ति ठहरे हुए हैं तथा उन लोगो द्वारा भी हमारे सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है।उन्होंने शासन प्रशासन व जनपद के लोगों से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए अपील किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी विजय यादव ने कहा कि हम समाजवादी के लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, संघर्ष हमारी परम्परा रही है।हम चुनाव में संघर्ष करेगें व विजयी होंगे।प्रेसवार्ता में पुर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे,नगर पंचायत चुर्क के पूर्व चेयरमैन सईद कुरैशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर संजय यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!