Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

-

सोनभद्र । कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , महिला शक्ति केंद्र योजना व बाल विवाह की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक हुई । इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों को बैठक की रूपरेखा से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि कोविड -19 से प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जनपद को 53 फार्म प्राप्त हुए हैं , जिसमें 13 फॉर्म सत्यापित होकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया शेष फॉर्म को सत्यापन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है । इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया की 3 दिवस के अंदर संबंधित ब्लॉक व तहसील से समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदन को प्राप्त किया जाए तथा तत्काल स्वीकृत कराया जाए क्योंकि यह योजना मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है । इस पर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी । जिला बाल संरक्षण समिति को अवगत कराते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के बैठक के कार्यवृत्त का शत – प्रतिशत पालन कर लिया गया है तथा बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड अपना कार्य कर रही है । किशोर न्याय बोर्ड में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी द्वारा जनपद न्यायाधीश को पत्र लिखने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया तथा किशोर न्याय बोर्ड के मामले ज्यादा से ज्यादा निस्तारित हो इसके लिए निर्देशित किया ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जनपद में बेहतर ढंग से लागू किया जाए तथा जहां लिंगानुपात कम है वहां इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए । महिला शक्ति केंद्र योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि 8 ब्लॉक से 100-100 महिला वॉलिंटियर्स का चयन करें तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर कार्य के लिए निर्देशित करें ताकि आमजन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके । इस मौके पर एडिशनल एसपी विनोद कुमार , जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल , जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश कुमार तिवारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेम सिंह , रोमी पाठक , संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरि , विजय कुमार , परामर्शदाता सुधीर कुमार , महिला शक्ति केंद्र से नीतू सिंह , साधना मिश्रा , सीमा द्विवेदी आदि मौजूद रही।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!