Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

-

राशन वितरण में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने 4 बाल विकास परियोजना अधिकारी के वेतन भुगतान पर लगायी रोक

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में अति कुपोषित बच्चों की संख्या के विषय में जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में अति कुपोषित बच्चों की संख्या-1787 व अल्प कुपोषित बच्चों की संख्या-4502 है। जिनका आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा पुष्टाहार का वितरण व अन्य कार्यक्रम कराये जाते हैं।

जिलाधिकारी ने राशन वितरण की प्रगति के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि राबर्ट्सगंज, म्योरपुर, नगवां व दुद्धी के बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा राशन वितरण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी दुद्धी के सलकराम, बाल विकास परियोजना अधिकारी नगवां के रामचन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी राबर्ट्सगंज के सुजीत कुमार व बाल विकास परियोजना अधिकारी म्योरपुर के वेतन भुगतान पर रोक लगायी और उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अति कुपोषित बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। यदि उनमें किसी भी प्रकार के बीमारी जैसे लक्षण दिखें, तत्काल एन0आर0सी0 सेन्टर ले जाकर भर्ती किया जाय जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह के 5 से 15 तारीख के बीच राशन वितरण किया जाता है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि भ्रमणशील रहकर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें और जो भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री केन्द्रों पर उपस्थित न मिले, उनके विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी डॉ0 रामबाबू त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!