Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजिलापंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

जिलापंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

-

सोनभद्र । नव निर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत राधिका पटेल को समारोह पूर्वक जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिला पंचायत कार्यालय परिसर में शपथ दिलायी गयी ततपश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत राधिका पटेल द्वारा जिले के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी गयी ।

शपथ ग्रहण के दौरान यह भी देखने को मिला कि अधिकांश सदस्य तो सपथ के लिए लिखित ओथ को पढ़ना तो अलग बात है अनुवादक की भूमिका निभा रहे अधिकारी के साथ ओथ को सुन कर बोल भी नहीं पा रहे थे।शायद लोकतंत्र की यही बिडम्बना है कि आजादी के इतने साल बाद भी हम समाज को इस लायक भी नहीं बना पाए कि हमारे चुन कर आये प्रतिनिधि शपथ लेने के लिए ओथ पढ़ सकें।

शपथ समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग जय कुमार सिंह ” जैकी ” ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व सभी सदस्य जिला पंचायत को शुभकामना दी । उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने गाँव के विकास के लिये उन्हीं की चुनी सरकार की परिकल्पना की थी यह टीम उनके ही परिकल्पना के साथ 5 वर्ष तक अच्छी तरह से यह कार्य करेंगी । जमीनी जरूरतों से जुड़ी अपेक्षाओं के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर सभी लोग विकास के लक्ष्य को पूरा करायेंगें । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व केन्द्रीय मंत्री व अपना दल ( एस 0 ) की मुखिया अनुप्रिया पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोनभद्र जिले के एक सामान्य परिवार के महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का कार्य किया है ।

उन्होंने कहा है कि राधिका पटेल सामान्य परिवार से हैं और जमीनी जरूरतों को जानती हैं और नव निर्वाचित टीम के साथ जिले का विकास करायेंगी । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्य मंत्री कारागार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग जय कुमार सिंह ” जैकी ” के साथ प्रदेश अध्यक्ष अपना दल ( एस ० ) व विधायक सोराव जमुना प्रसाद सरोज , राष्ट्रीय सचिव अपना दल विधि प्रकोष्ठ अभिषेक चौबे , जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत चौबे , जिलाध्यक्ष अपना दल ( एस 0 ) सत्यनारायण सिंह पटेल , सांसद पकौड़ी लाल कोल , विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्या , विधायक सदर भूपेश चौबे , विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़ , विधायक दुद्धी हरिराम चेरो सहित भारतीय जनता पार्टी व अपना दल ( एस 0 ) के पदाधिकारीगण , जिलाधिकारी अभिषेक सिंह , मुख्य विकास अधिकारी डॉ 0 अमित पाल शर्मा , उप जिलाधिकारी सदर डॉ 0 कृपा शंकर पाण्डेय , जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी , पूर्व जिला पंचायतअध्यक्ष अमरेश पटेल , पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार , अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत संतोष कुमार त्रिपाठी सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!