Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीतिग्रामपंचायत सचिव की तैनाती के लिए प्रधानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

ग्रामपंचायत सचिव की तैनाती के लिए प्रधानों ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

-

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के पाँपी न्यायपंचायत में पिछले कुछ महीनों से सेक्रेटरी न होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं।आज उक्त न्यापंचायत के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से मिल कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मांग की है कि जब से हम लोगों ने शपथ लिया है तभी से ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती न होने के कारण ग्राम पंचायत कोई भी विकास कार्य नहीं करा पा रही है जिसकी वजह से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन करने आये ग्राम प्रधान नों ने बताया कि नव सृजित कर्मा विकास खंड के पांपी न्यायपंचायत के 12 ग्राम पंचायतों में शिव की तैनाती नही की गई है।

जिन ग्रामपंचायत में सचिवों की तैनाती नहीं है उनमें प्रमुख रूप से पांपी, कसया कला,गौरी निस्फ, ककराही,अतरवां, बाबुराही,खैराही,ऐलही,भरुहा, पटेहरा,पतेरी,करकी, सुकृत,व तकिया आदि।आपको बताते चले कि उक्त ग्रामपंचायत में सचिवों की तैनाती न होने से परेशान प्रधानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो पूरे गाँवो की जनता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!