Thursday, April 25, 2024
Homeदेशकोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरियां, 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी

कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरियां, 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी

-

कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर 588 वैकेंसी है. कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2021 के तहत रिक्तियां खनन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, औद्योगिक इंजीनियरिंग और भू- विज्ञान शाखाओं में हैं.

ईमानदार पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

नई दिल्ली । कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 588 रिक्त पद भरे जाएंगे. कोल इंडिया ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2021 के लिए कोल इंडिया की वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2021 है. इस पद के लिए गेट परीक्षा 2021 पास करने वाले युवा आवेदन कर सकते हैं. कोल इंडिया मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2021 के तहत रिक्तियां खनन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, औद्योगिक इंजीनियरिंग और भू- विज्ञान शाखाओं में हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां-

आवेदन प्रारंभ- 10 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2021

वैकेंसी का विवरण
खनन- 253 पद
इलेक्ट्रिकल- 117 पद
यांत्रिक- 134 पद
सिविल- 57 पद
औद्योगिक इंजीनियरिंग- 15 पद
भू विज्ञान- 12 पद

कोल इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवश्यक योग्यता

अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए.
गेट परीक्षा 2021 पास होना चाहिए.
भू विज्ञान के लिए भू विज्ञान में एमएससी/एमटेक या जियो फिजिक्स न्यूनतम 60% अंकों के साथ होना चाहिए.
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर को तीन साल और एससी व एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी.

इतनी मिलेगी सैलरी

कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को ग्रेड पे स्केल 50000-160000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. बेसिक सैलरी 50 हजार होगी. जबकि एक सल की ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद ग्रेड पे 60 हजार- 180000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!