Saturday, April 20, 2024
Homeलीडर विशेषएक संस्मरण: शास्त्री जी के जन्मदिन पर विशेष

एक संस्मरण: शास्त्री जी के जन्मदिन पर विशेष

-

उन्होंने अपनी मां को नहीं बताया था कि वो रेल मंत्री हैं।
कहा था कि “मैं रेलवे में नौकरी करता हूं”।
वह एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे जब उनकी मां भी वहां पूछते पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है।

लोगों ने उनकी माँ से पूछा क्या नाम है आपके बेटे का- जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए ” बोले यह झूठ बोल रही है”।
पर वह बोली, “नहीं वह आए हैं”।
लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा,” क्या वही है?”

तो मां बोली “हां वह मेरा बेटा है”
लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले “क्या वह आपकी मां है”
तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

जब पत्रकारों ने पूछा “आपने उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया”

तो वह बोले-
मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा।….. और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।

जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।

“कहां गए वो निस्वार्थि ,सच्चे ,ईमानदार लोग”
हम सदैव स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को अपना आदर्श मानकर कार्य करते रहेंगे”।अभी कल ही लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन था उनके जन्मदिन की आप सबको शुभकामनाएं उनके दिखाए मार्ग पर या उन जैसा नेता हमारे देश में एक भी नहीं है आज के समय में सब के सब क्षद्म रूपी हैं हमें अफशोस है ???????????? ऐसे सीधे ,सरल मिजाज, धैर्य के प्रटीमूर्ति ,सच्चे,व सादगी के मिसाल शास्त्री जी को शत शत नमन।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!