Saturday, April 20, 2024
Homeव्यापारएक व्यापारी के यहाँ सीजीएसटी टीम के छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प

एक व्यापारी के यहाँ सीजीएसटी टीम के छापेमारी से व्यापारियों में हड़कम्प

-

सोनभद्र । राबर्ट्सगंज नगर के सिविल लाइन रोड़ स्थित एक मकान में संचालित हो रहे एक ऑफिस में भारत सरकार के सहायक आयुक्त सीजीएसटी वाराणसी व संयुक्त आयुक्त जीएसटी वाराणसी की अगुवाई में छापा पड़ा।अचानक फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों को देख व्यापारिक प्रतिष्ठान में अफरा तफरी का माहौल हो गया।बताया जा रहा है कि अधिकारियों की छापेमारी के पूर्व ही किसी तरह सूचना लीक हो जाने से यहाँ कार्यरत कर्मचारी नदारत हो गए । छापा मारने आयी टीम के अधिकारियों ने ऑफिस में कागजात खंगाले व रिकार्ड व फाईलों की जाँच पड़ताल किया।ऑफिस के कम्प्यूटर से जरूरी कागजात व लेन देन का पड़ताल किया।संयुक्त आयुक्त जीएसटी वाराणसी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गल्ले की सप्लाई , कच्चे बिल का प्रयोग , नगद लेन – देन व स्टेट से बाहर बिना बिल माल भेजने की सूचना मिली है।जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। कुल मिलाकर जीएसटी टैक्स की चोरी का मामला है जिससे राजस्व की हानि होती है।फिलहाल टीम अभी जांच में जुटी है तथा जांच में क्या मिलता है यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा, परन्तु आज की इस छापामार कार्यवाही ने कई अन्य व्यापारियों के चेहरे पर शिकन अवश्य ला दिया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!