Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रइलाज के लिए दर दर भटक रहा सुच्चन,आयुष्मान कार्ड हुआ हवा हवाई

इलाज के लिए दर दर भटक रहा सुच्चन,आयुष्मान कार्ड हुआ हवा हवाई

-

सोनभद्र। सोनभद्र जनपद के पटवध निवासी सुच्चन बैगा पुत्र बोधन अपने इलाज के लिए दर – दर भटक रहा है कभी इस हॉस्पिटल तो कभी उस हॉस्पिटल।लगभग दो माह पूर्व सुच्चंन बैगा को सर्प ने डंस लिया था।इलाज के बाद वह ठीक तो हो गया पर बाद में सुच्चन के पैर में सूजन होने लगी और बाद में पैर में सड़न शुरू हो चुकी है ।उसकी माली हालत ठीक नही होने की वजह से वह अपना इलाज ठीक से नहीं करवा पा रहा है।

आपको बताते चले कि गरीबों के इलाज के लिए बड़े ही जोर शोर से शुरू की गई केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत के तहत बना आयुष्मान कार्ड भी उक्त सुच्छन के पास है परंतु कोई भी हॉस्पिटल उस कार्ड से इलाज को तैयार नहीं हो रहा है।अर्थात केन्द्र सरकार की उक्त आयुष्मान भारत योजना भी हवा हवाई ही साबित हो कर रह गयी है। जब तक पैसा था तब तक तो उस गरीब का थोड़ा बहुत इलाज चला अब थक हार घर बैठ गया है। बातचीत में उसने कहा की ये आयुष्मान कार्ड हमारे किस काम का जब हमारा इलाज ही इस कार्ड से नही हो पाएगा । हम शासन प्रशासन , नेताओ से गुहार लगा रहे है कि हमारी इलाज करवा दे ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!