Friday, April 19, 2024
Homeशिक्षाआजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक सभागर में सोशल...

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक सभागर में सोशल ऑडिट विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

-

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय स्थित विकास खंड रावर्ट्सगंज के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित सोशल ऑडिट जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी ने कहा कि सोशल ऑडिट एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाले आवाज को लेकर सोशल आडिट किया जाता है। उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट एक तरफ जहां योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने में सहायक होता है वहीं दूसरी तरफ जन जागरूकता के लिए भी सोशल ऑडिट की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उक्त अवसर पर जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद द्वारा सोशल ऑडिट की प्रक्रिया व सोशल ऑडिट के विकास के इतिहास को लेकर व्यापक चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृपाशंकर शुक्ला एडीओ समाज कल्याण अविनाश कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार पांडे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार आशीष सोनकर समेत अन्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम विकास अधिकारी तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!