Wednesday, April 24, 2024
Homeराजनीतिप्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है -डॉ राजपाल...

प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है -डॉ राजपाल कश्यप

-

— मिशन 2022 के तहत पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए10 दिवसीय दौरे पर निकले हैं समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप

सोनभद्र। अभी विधानसभा चुनाव होने में भले ही एक वर्ष का समय हो पर पार्टियां अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने में जुट गई हैं।इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया गया जिसमें भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप आये थे।सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृपा शंकर चौहान और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को जोड़ने के लिए हम 10 दिवसीय दौरे पर निकले हैं और पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मेलन के माध्यम से जोड़ने का काम कर रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है , प्रदेश के सभी वर्ग के लोग भाजपा सरकार में पूरी तरह से परेशान हैं यहां तक कि प्रेस के लोगों पर भी भाजपा सरकार द्वारा फर्जी मुकदमा कायम किया जा रहा है और उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है । यह देश के लिए खतरे की स्थिति है।वर्तमान सरकार आरक्षण को पूरी तरह से खत्म करने पर उतारू है। भाजपा सरकार में आरक्षण घोटाला किया जा रहा है। शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण का घोटाला किया गया है। भाजपा सरकार में पेट्रोल ,डीजल ,गैस सिलेंडर एवं सरसों के तेल में इतनी वृद्धि हो गयी है की गरीब को दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

महंगाई की मार सबसे अधिक यदि किसी पर पड़ती है तो वह गरीब एवं आम जनता ही है , जबकि भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी बनने का ढ़िढोरा पीट रही है। डॉक्टर कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार को पंचायत चुनाव में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।कोरोनाकाल में यदि किसी ने अपनी जान जोखिम में डाल आम जनता की जान बचाने का काम किया तो वह 108 और 102 एंबुलेंस के चालकों ने किया है जिसे आज भाजपा सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी का एक एक सिपाही उनकी लड़ाई में साथ देगा, यह भाजपा सरकार संवेदनहीन सरकार है जो लाशों पर कुंभ लगाने का काम करती है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ऐसा राजनीतिक दल है जिसे सत्ता में आने के बाद जनहित का कभी कोई काम नहीं किया वह लोकतंत्र के साथ बराबर छल करती रही है , झूठा ढीढोरा पीटने के लिए कोई चिट्ठी पत्री घर,घर बांट ले चाहे जितना भाजपा ढोग कर ले , जनता अपने साथ हुए विश्वासघात को भूल नहीं सकती है , जनता के साथ भाजपा ने बड़ा धोखा किया, भाजपा सरकार में किसान लूट रहा है मजदूर भूखों मर रहा है बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कृपाशंकर चौहान मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान अनीता राकेश अनिल कुमार यादव राम निहोर यादव रवि कुमार गौड़ कुमारी मंदाकिनी पांडे रविंद्र बहादुर सिंह पटेल कुमारी निधि पांडे श्याम बिहारी यादव रामप्यारे सिंह पटेल अशोक पटेल ओम प्रकाश त्रिपाठी राजमणि यादव नाम और कुशवाहा मुकेश यादव त्रिपुरारी गॉड सुल्तान कुरेशी जय प्रकाश मोदनवाल जगत पटेल राजेश यादव रमेश कुशवाहा दयाराम मौर्य के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!