Friday, April 19, 2024
Homeधर्मनागपंचमी पर हुआ विराट दंगल का आयोजन।

नागपंचमी पर हुआ विराट दंगल का आयोजन।

-

डाला(सोनभद्र)। नागपंचमी के पावन अवसर पर हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान मंदिर अखाड़ा,सेक्टर सी पे विराट दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ओबरा विधायक संजीव सिंह गौड़ ने किया। हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि हर वर्ष हमारी समिति के द्वारा भव्य कांवर यात्रा का आयोजन किया जाता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के मद्देनजर समिति के द्वारा कांवर यात्रा ना कराने का निर्णय किया गया था।

यात्रा की बजाय समिति के द्वारा नागपंचमी पर्व पर विराट दंगल व सावन के आखिरी सोमवार को श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पे महारुद्राभिषेक कराना सुनिश्चित हुआ था। दंगल की अधिकतम इनाम राशि 2100 तक रही और कुल 36 जोड़ो को कुश्ती का खेल खेलाया गया। इसी क्रम में समिति के द्वारा ही पवित्र सावन माह के मद्देनजर पूरे नगर में 11000 झंडे बटवाए गए हैं और आने वाले सोमवार को श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पे 24 घंटों का महारुद्राभिषेक कराना भी सुनिश्चित है। इस दौरान हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के संरक्षक पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि दंगल से पूर्व हनुमान मंदिर फील्ड में गोला फ़ेक खेल प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें चार किलो के गोले को अधिक से अधिक दूरी तक फेंकना था जिसमें अभिषेक कुमार निवासी ढोंटा टोला ने 12 मीटर तक गोला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया,बारी निवासी सुनील मोदनवाल ने 11.5 मीटर फेक दूसरा स्थान प्राप्त किया और मलिन बस्ती निवासी आनंद अग्रहरी ने 9.8 मीटर तक गोला फेंक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान कुश्ती निर्णायक की भूमिका में मेवालाल अग्रहरी,विजय यादव, महाबीर व मुन्ना पाल रहे। इस दौरान अतिथि के रूप में सुधीर सिंह, अंजनी पटेल,सुगेनी प्रसाद एवं समस्त पत्रकार महोदय मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के प्रशांत पाल,गोविंद भारद्वाज,अवनीश पांडे,गौतम भारद्वाज,राकेश जायसवाल,अजय चौधरी,गंगा सागर,राकेश पासवान,बादल,विकास पटेल,शिवम् बरनवाल,अक्षय खरवार,सत्यम राए,राजू त्रिपाठी,अमित सिंह,प्रकाश चौधरी, पवन,हनी आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!