Thursday, March 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था की...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

-

जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी समीक्षा बैठक,सम्बन्धिततों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र। जनपद में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपुर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षककी संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई ।

गोष्ठी के दौरान थाना दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने व वन विभाग के जमीन सम्बन्धित मामले में पुलिस,राजस्व व वनविभाग को मिलकर काम करने के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी ।

तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन आयोजित कर समस्त थानों से आये कर्मचारीगण की समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गयी तैयारियों, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।

जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान करने एवं महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एण्टी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने सम्बंधित समस्त थाना-प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!