Tuesday, April 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रखंडहर में तब्दील होता संस्कार भवन,बना अराजकतत्वों का अड्डा

खंडहर में तब्दील होता संस्कार भवन,बना अराजकतत्वों का अड्डा

-

जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से एक दशक में खंडहर में तब्दील हुआ सामुदायिक मैरिज हॉल

अजय भाटिया

चोपन ।सोनभद्र । सरकारी धन के दुरुपयोग की मिसाल देखनी हो तो चोपन आईये। जहां काली मंदिर परिसर में स्थित  संस्कार भवन ( सामुदायिक मैरिज हॉल) एक दशक से भी कम समय में अपना अस्तित्व खोने के कगार पर खड़ा हैं।

शासन द्वारा जनहित में लाखों रुपए खर्च कर संस्कार भवन का  निर्माण आदर्श नगर पंचायत चोपन की देखरेख में कराया गया था लेकिन अभी एक दशक भी नहीं बीता कि उक्त भवन  खंडहर के रूप में परिवर्तित हो जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही और सरकारी धन में भ्रष्टाचार का  जीत जागता उदाहरण बन चुका हैं।


सरकार ने तो जनहित में लाखों लाख रुपए खर्च कर संस्कार भवन का  निर्माण इसलिए कराया था कि उक्त भवन जनहित में काम आ सके  लेकिन  दुर्भाग्य कि  ऐसा नहीं हो  पा रहा है।


क्या सत्ता शासन में बैठे जिम्मेदार लोग फिर से सामुदायिक  मैरेज हाल की सुध लेंगे या  यूं ही  यह संस्कार भवन अराजक तत्वों की शरण स्थली बनकर रह जायेगा ?

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!