Wednesday, April 24, 2024
Homeखेलकेंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख दिव्यांग क्रिकेटर...

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा की माली हालत गंभीर होने की बात उठाई

-

भारत सरकार में हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनीं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अनपरा सोनभद्र निवासी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से रोजगार के लिए पत्र लिखकर सिफारिश की है कि लव वर्मा जो वर्तमान समय में दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान है इन्होंने 8 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता, जिसमें 2015 एशिया कप विजेता टीम में प्रमुख भूमिका अदा कर चुके हैं ,अनपरा सोनभद्र में रहकर छोटे – छोटे बच्चों को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण भी देते हैं , दिव्यांग होने के बावजूद शिक्षित , होनहार है । लव वर्मा को जीवनयापन

करने के लिए रोजगार का साधन न होने के कारण इनका खेल प्रभावित हो रहा है । इनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इनके योग्यता के आधार पर इन्हें रोजगार देने का आग्रह किया है । बता दें कि लव वर्मा 26 जुलाई को अनुप्रिया पटेल जी से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई थी।उसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा भरोसा दिया गया था कि वे इस विषय पर कार्यवाही अवश्य करेंगी । दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून राशीद ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी खबर है दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के लिए। वह केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद देते है कि उन्होंने लव वर्मा के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है और वह पहले से भी लव वर्मा की मदद के लिए आगे आती रहीं हैं ।अब हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जिस तरह से खेलों के लिए आगे आकर बढ़ावा दे रहेहैं, उसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा जो लगभग 7 वर्षों से रोजगार के लिए भटक रहे उस पर पूर्ण विराम लगाते हुए जरूर रोजगार देंगे । दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सीईओ ग़ज़ल खान , अध्यक्ष मुकेश कंचन , उपाध्यक्ष सुनील स्वतंत्र , सेलेक्टर आशीष श्रीवास्तव , बोर्ड के समस्त पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल जी को धन्यवाद दिया है एवं उनके मन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आशाएं जग गयीं हैं ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!