Wednesday, April 24, 2024
Homeलीडर विशेषकुएं में गिरी नीलगाय, वनकर्मी निकालने में जुटे

कुएं में गिरी नीलगाय, वनकर्मी निकालने में जुटे

-

डाला।स्थानीय वन रेंज क्षेत्र के चुनियरा टोला स्थित एक कुंए में नीलगाय गिरने से वन महकमे मे हडकंप मच गया|सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोग बाहर निकालने में जुट गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान राजकुमार यादव ने बताया कि रविवार की सायं चार बजे कुंऐ की तरफ फैली पाईप निकालने गया तो कुंआ के अंदर से कुछ गिरने की आवाज आ रही थी जब किसान राजकुमार कुऐ के पास जाकर देखा तो नीलगाय गिरी हुई थी जिसकी जानकारी वन विभाग को देने के बाद पाईप लगाकर कुंए में पानी भरना शुरू कर दिया ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन कर्मी इरफान व आसपास के लोग उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने के चलते लोगों के सारे प्रयास विफल हो गए। रविवार की देर सायंकाल सोन नदी से मोटर के सहारे कुएं में पानी भरा जा रहा था जैसे-जैसे कुएं में पानी भर रहा था, वैसे-वैसे नीलगाय ऊपर आ रही थी। हालांकि, पानी में काफी देर हाथ-पांव मारने के कारण नीलगाय काफी थकी हुई दिख रही थी। खबर लिखे जाने तक वन विभाग द्वारा नीलगाय को निकालने का प्रयास जारी रहा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!