Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedअसम में कोविड के 1,775 नए मामले आए

असम में कोविड के 1,775 नए मामले आए

-

गुवाहाटी। असम में 1,775 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से रविवार को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,82,505 हो गए, जबकि संक्रमण से 30 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,208 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से जोरहाट में पांच, कामरूप में चार, कामरूप शहर में तीन, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कोकराझार, शिवसागर और सोनितपुर में दो-दो और कछार, दरांग, गोलपारा, हैलाकांडी, कार्बी आंगलोंग, नगांव, बोंगईगांव और तिनसुकिया जिले में एक-एक मौत हुई।एनएचएम के बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को 78,050 नमूनों की जांच के बाद 1,775 नए मामलों का पता चला और संक्रमण दर 2.27 प्रतिशत रही। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 160 मामले सामने आए, इसके बाद डिब्रूगढ़ में 136, कामरूप शहर में 133 और जोरहाट में 123 मामले आए। असम में वर्तमान में कोविड-19 के 32,207 रोगियों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि दिन में असम में कोविड-19 से 3,559 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,44,743 हो गई है।0राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,35,86,629 नमूनों की जांच की गई है और कुल संक्रमण दर 3.55 प्रतिशत है। एनएचएम बुलेटिन में आगे कहा गया है कि राज्य में लोगों को टीकों की कुल 53,58,877 खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 42,93,756 को पहली खुराक और 10,65,121 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल हैं। इसमें बताया गया कि रविवार को 38,954 लोगों का टीकाकरण किया गया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!