Thursday, March 28, 2024
Homeव्यापारअल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने किसानों में बीज व फलदार पौधे का किया...

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने किसानों में बीज व फलदार पौधे का किया वितरण

-

डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के डाला इकाई प्रमुख राहुल सहगल एवं मानव संसाधान प्रमुख पंकज पोद्दार के निर्देशन मे कंपनी के सीएसआर द्वारा बुद्धवार की सुबह ग्यारह बजे कोटा ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा में 270 किसानों के बीच 18 कुन्तल बीज व 350 फलदार अमरुद के पौधों का बितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उद्योग के जीएम जीआईसी आर सी गौतम व अध्यक्षता अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के फाइनेंस हेड प्रसन्न जैन ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गौतम ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर की मदद से आपको जो बीज बितरण किया गया है यह उन्नत बीज है, जिससे आपको फसल मे लाभ मिलेगा, ग्राम प्रधान द्वारा कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी के जागरुकता अभियान चलाए जाने की अपील करते हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। अध्यक्षता कर रहे सीमेंट कंपनी फाइनेंस हेड प्रसन्न जैन ने बताया कि कम्पनी आदिवासियों के उत्थान के लिए सदैव प्रयास रत है, सीमेंट कंपनी की सीएसआर टीम ने गावों में जाकर भौतिक सत्यापन किया जिसमे पता चला अरहर, ज्वार, बाजरा, मक्का यह बीज आदिवासियों को हर वर्ष खरीद कर ही खेती करनी पड़ती है।

किसानों से बीज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बीज का बितरण किया गया, किसानों को बीज नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ से मगांकर वितरण किया गया है। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट आफिसर एग्रीकल्चर ओपी वर्मा, अस्सिटेंट एग्रीकल्चर निरिक्षक पंकज यादव, एडमिन व सीएसआर हेड ऋषि राज सिंह शेखावत,रमेश पाण्डेय, अनुप पाण्डेय, दिनेश यादव, कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो, पंचायत सदस्य कन्हैया लाल समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!