Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रअल्ट्राटेक डाला यूनिट ने कराया वृक्षारोपण

अल्ट्राटेक डाला यूनिट ने कराया वृक्षारोपण

-

डाला(सोनभद्र)। वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत रविवार को अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स के सीएसआर द्वारा कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी टोला के जरगांखाडी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस दौरान दो ग्राम पंचायतों में एक हजार पौधे रोपित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त पिपरी सोनभद्र सरजू राम व अल्ट्राटेक एचआर हेड पंकज पोद्दार, एचओडी एडमिन रिशी राज सिंह द्वारा अमरूद का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। कोटा ग्राम पंचायत में अमरूद, सागौन,सेमर के नौ सौ व बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बिल्ली गांव में सौ पौधे लगाए गए।इस दौरान मुख्य अतिथि सरजू राम ने कहा कि वृक्ष सभी को लगाना चाहिए ।वृक्ष से हमें प्राण वायु के साथ-साथ अनेक लाभ की भी प्राप्ति होती है। एचआर हेड श्री पोद्दार ने कहा कि पौधा अधिक लगाएंगे तभी जादा बरसात भी होगी। पौधे से फल तथा ऑक्सीजन भी मिलेगा और पर्यावरण शुद्ध होगा।पौधा लगाना और पौधे की देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है। कंपनी का एक वर्ष में पचास हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है ।इस सप्ताह में बीस हजार वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान जीएम डीआईसी आरसी गौतम अल्ट्राटेक सीएसआर हेड रमेश चंद्र पांडेय, दिनेश यादव पूर्व ग्राम प्रधान रामचंद्र गोंड आदि मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!